hi friends
i am manish from saharsa. i will send u some information about koshi flood regularly by the name of my ngo sajhia samang. pushyamitra came here today. and now we will decide what can we do for relief.
कोसी के उफान ने जो तबाही मचायी, उसे पूरी दुनिया ने देखा. नहीं देखा तो उसके बाद लाखों बाढ़ पीडित परिवारों की त्रासदी. ये चार महीने उन्होंने आशियाना खोजते, परिजनों को ढूंढते और मदद के लिए उठे हाथ के इंतजार में गुजार दिये. उनकी जिंदगी अब भी दुश्वार है. हमने त्रासदी के बाद की इस त्रासदी को सामने लाने का बीडा उठाया. हमारी टीम के पुष्यमित्र और रुपेश अधिकांश बाढ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर उनका हाल लेंगे और उसे आपतक हम लगातार पहुंचाते रहेंगे.
hi friends
i am manish from saharsa. i will send u some information about koshi flood regularly by the name of my ngo sajhia samang. pushyamitra came here today. and now we will decide what can we do for relief.
0 Comments:
Post a Comment